शंकरपुर कजरा नदी में गिद्दा पुल के समीप डूबने से एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र शंकरपुर व थाना क्षेत्र सिंहेश्वर के चंपा नगर वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय सोहन मंडल की 10 वर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी नदी में डूबने से मौत हो गयी. वही इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि रविवार के सुबह डोरा पूजा के लिए गांव की महिला एवं साथ में मृतका की मां नदी के पास पूजा करने गयी थी. इस दौरान बच्चों के खेल-खेल में मृतिका नदी में नहाने लगी. नहाने के दौरान पैर स्लिप करने पर गहरे पानी में चली गयी. जिस वजह से उसकी पानी में डुबने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकल गया. इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा जा रहा है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही सीओ राहुल कुमार ने बताया कि बच्ची की डूबने की रिपोर्ट जिला को कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

