ग्वालपाड़ा.
शिक्षक मणिकांत कुमार को अपराधियों ने स्कूल जाने के दौरान बुधवार को गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल शिक्षक मणिकांत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय नयानगर में शिक्षक है.बुधवार को जख्मी शिक्षक को मधेपुरा भेज दिया, लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से पटना रेफर कर दिया. जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि घायल शिक्षक के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

