मधेपुरा. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि वीरेंद्र झा अनीश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो मां बहन योजना चलाया है, उसको प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष को कहा कि इस काम को युद्धस्तर पर करना है. पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान बचाओ यात्रा कर दलित व अति पिछड़ों की बात को बिहार में जो आंदोलन चलाया है, उससे कांग्रेसजनों में उत्साह है. सरकार बनने पर मां बहन योजना में सबके खाते में 2500 रुपये दिये जायेंगे. मौके पर डॉ अरुण कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि अरविंद मेहता, विष्णुदेव, प्रमोद पप्पू, निशांत यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है