13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशील मोदी मेहनत के कारण बने राजनीति के स्तंभ : कुलपति

सुशील मोदी मेहनत के कारण बने राजनीति के स्तंभ : कुलपति

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राचार्य व अन्य कर्मियों ने सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर कुलपति ने सुशील कुमार मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में प्रकाश डाला. कुलपति ने कहा कि सुशील कुमार मोदी अपने मेहनत व लग्नशीलता के कारण बिहार के राजनीति के स्तंभ थे. छात्र संघ से राजनीति में कदम रखने वाले सुशील कुमार मोदी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा व विधान परिषद, चारों सदनों का प्रतिनिधित्व किया. सुशील कुमार मोदी ने बिहार में विपक्ष के नेता व उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया. सुशील कुमार मोदी के निधन से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को अपूरणीय क्षति पहुंची है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व शोधार्थियों तथा छात्र-छात्राओं की ओर से हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो नवीन कुमार, बीएनएमयू के कुलसचिव डाॅ मिहिर कुमार ठाकुर, बीएनएमयू के कुलानुशासक डाॅ विश्वनाथ विवेका, बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी प्रो ललन प्रसाद अद्री, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य प्रो राजीव सिन्हा, मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य प्रो पवन कुमार, बीएसएस कॉलेज सुपौल के प्राचार्य प्रो संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel