पुलिस समाज के बेहतरी के लिए है, इसका संदेश हर जगह दी जाएं
उदाकिशुनगंज में युवाओं से मिले एसपी संदीप सिंह ने दिए कई टिप्स
उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस प्लस टू हाई स्कूल पहुंच कर एसपी संदीप सिंह ने शुक्रवार को युवाओं से संवाद स्थापित किया. इस दौरान एसपी ने युवाओं के परेशानी को समझा. वहीं विभिन्न तरह के प्रतियोगी परीक्षा की सफलता पर विचार रखे. साथ ही पुलिस व समाज के लोगों के बीच बेहतर संबंध बनाने पर चर्चा की. युवाओं की समस्या को दूर करने पर विचार रखें. उन्होंने कहा कि युवा अपने क्षेत्र का चयन कर लगन से तैयारी करें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.उन्होंने कहा कि सफल जीवन के लिए मेहनत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस समाज के बेहतरी के लिए है. पुलिस व समाज के लोगों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिये. ताकि बेहतर पुलिसिंग का काम हो सके. उन्होंने युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि हम आपके सहयोग के लिए है. दौरान युवाओं की परेशानी को समझा और दूर करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि युवा अपने शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करें. निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी. गौरतलब हो कि बिहार पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत युवा को पुलिस–जन संबंध, सामाजिक सुरक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा आधुनिक दौर में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के तरीके सिखाये. कार्यक्रम के दौरान एसपी ने छात्रों को बताया कि पुलिस और आमजन के बीच मजबूत संबंध समाज में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की कुंजी है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, सतर्कता व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को अपने अंदर विकसित करें. एसपी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही रणनीति, समय प्रबंधन व अध्ययन पद्धति के बारे में भी मार्गदर्शन दिया. साथ ही एक नया छात्र समूह भी गठित किया गया. इसमें बच्चों को टीम वर्क व नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. एसपी ने इंटरनेट मीडिया के दुरुपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड, फेक अकाउंट, ब्लैकमेलिंग जैसे बढ़ते साइबर अपराधों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे प्रभावी साधन है. कार्यक्रम के अंत में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने छात्रों को टॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न घोषित किया. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिनंदन कुमार, डाॅ संजय कुमार, शिक्षक हरिदेव कुमार, कुशल कुमार शास्त्री, शेखर सुमन, चांद कुमार, प्रियंका प्रशंसा, सुधीर सुमन, विनोद मंडल सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे. सभी शिक्षकों ने पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

