नयानगर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में देर रात लगभग 11 बजे अचानक आग लगने से छह घर जलकर राख हो गया. अगलगी में एक गाय, एक भैंस और एक बकरीभी जलकर मर गयी. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग रात 11 बजे अचानक आग लगने से लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि लोगों को नजदीक जाने में कठिनाई हो रही थी, जिससे आग नहीं बुझ रही थी. तब तक आग की चपेट में आने से सलिता देवी का एक दुधारू गाय, एक पॉश भैंस, छठु शर्मा की एक बकरी एवं पुष्पा कुमारी पति गोपाल शर्मा, शनिचरी देवी पति अशोक शर्मा, चम्पा देवी पति गोविंद कुमार, बबिता कुमारी पति राणा कुमार का घर और घर में रखे रुपये, फर्नीचर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. राजस्व कर्मचारी पारसमणी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. मुखिया प्रतिनिधि मनखुशी झा, घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया ओर पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान किया. वहीं राजद नेता नवीन कुमार निषाद ने अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी व अग्निपीड़ितों के बीच चुरा, चीनी, मुरही एवं माचिस का वितरण किया. अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों के बीच आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है