जलपरी होगी मुख्य आकर्षण का केंद्र- सिंहेश्वर महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला बिहार का दूसरा सबसे बड़ा मेला की सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. महाशिवरात्रि मेला के संचालन के लिए रविवार को मेला संवेदक जितेन्द्र कुमार सिंटू ने सिंहेश्वर मेला में कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मंदिर के पुजारी संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, कन्हैया ठाकुर सहित अन्य के द्वारा पूजा कर किया गया. इस अवसर पर मेला संवेदक जितेन्द्र कुमार ने बताया की इस बार मेला ऐतिहासिक होगा. पिछले 15 से 20 वर्षों में सबसे अच्छा और आकर्षक मेला इस बार लगाया जा रहा है. मेला में डाक पहले होने के कारण मेला लगाने और उसको आकर्षक रूप देने का कुछ समय मिल गया है. जिसके कारण दूर- दूर से दुकानदार आधुनिक समान मेला में ला रहे हैं. इस बार मेला में वैष्णो देवी का चार धाम, जलपरी, रशियन झूला, दो थियेटर सहित अन्य आकर्षक का केंद्र होगा. तथा मीना बाजार की तर्ज पर इस बार अद्भुत और आकर्षक मछली के साथ- साथ जलपरियों का नजारा भी देखने को मिलेगा. साथ ही इस बार नये तरह के झूलें भी लोगों को देखने मिलेंगे. वहीं सरकारी स्टॉल भी लगाया जा रहा है. यात्री की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह तत्पर है. ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस भी नजर आएंगे. जगह- जगह पानी के लिए चापाकल और सुलभ शौचालय की व्यवस्था कर रही है. वही मेला में साफ- सफाई के लिए नगर पंचायत पुरी तरह तत्पर है. अपराधिक घटना पर अंकुश लगाने के लिए मेला में जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाया जा रहा है. और मेला थाना में अधिक से अधिक पुलिस की व्यवस्था की गई है. मौके पर मेला सहयोगी आभाष आंनद झा, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, सरोज कुमार सिंह, सोनू, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है