मुरलीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज चौक पर स्थित फैमिली केयर नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया. इस घटना की खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी. इस पर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को मामले में जांच करने की बात कही. सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर ने तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन करते हुए मामले की जांच करने का आदेश दिया. साथ ही मुरलीगंज चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार को पत्र के माध्यम से उनके क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के निर्देशानुसार मुरलीगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार के साथ मीरगंज चौक स्थित फैमिली केयर नर्सिंग होम पहुंचे तो वहां पता चला कि नर्सिंग होम के संचालक फरार हो गए. इसके बाद विभागीय कार्रवाई करते हुये नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक के संबंध में कोई भी कागजात प्राप्त नहीं हुआ है. कथित मकान मालिक के साथ एक एग्रीमेंट दिखाया जा रहा है, लेकिन इसमें नर्सिंग होम से संबंधित कोई भी कागजात नहीं है. साथ ही नर्सिंग होम में कोई भी संचालक या कर्मी मौजूद नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है