मधेपुरा. आरक्षण बचाओ अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 22 जून को आयोजित होने वाली अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ सम्मेलन के निमित्त आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने की. डॉ रामचंद्र ने कहा बिहार में अति पिछड़ा की आबादी अत्यधिक होने के बावजूद सबसे वंचित और पीड़ित इसी समाज के ही लोग हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर ने 92 अति पिछड़ा जातियों को 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया, लेकिन बाद के समय में नीतीश कुमार ने ईबीसी में 48 जातियों को शामिल करने से अति पिछड़ा आरक्षण की धारा पूर्णता संकीर्ण होता चला गया है. इसका मूल्यांकन, संशोधन तथा आरक्षण कोटि में बढ़ोतरी की आवश्यकता है. ई हरिश्चन्द्र मंडल ने कहा संविधान प्रदत्त आरक्षण बचाने के लिए अति पिछड़ों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. अति पिछड़ा वर्ग के भावी पीढ़ी की समाजिक तथा आर्थिक स्थिति समृद्धि हो इसके लिए वर्तमान पीढ़ी को संघर्ष करना होगा. मोहन मंडल ने कहा बिहार के जाति जनगणना में अति पिछड़ा की संख्या को सही रूप में प्रदर्शित नहीं किया गया है, बिहार में अति पिछड़ा की संख्या सर्वाधिक है, लेकिन आरक्षण का कोटि निम्न,जिसके कारण अत्यंत पिछड़ों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक जानेश्वर शर्मा ने कहा 22 जून को होने वाली अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ सम्मेलन अभूतपूर्व होगा. इसका उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी करेंगे. विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों से अत्यधिक संख्या में अत्यंत पिछड़ा समाज के लोग एकजुट होंगे. बैठक में सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु प्रखंडवार संयोजक क्रमशः घैलाढ़ प्रखंड से महानंद ठाकुर, मधेपुरा प्रखंड से विद्यानंद मंडल, गम्हरिया प्रखंड से ललन मंडल, सिंघेश्वर प्रखंड से शंभू मंडल, शंकरपुर प्रखंड से वीरेंद्र मंडल, कुमारखंड प्रखंड से बीरबल शर्मा, मुरलीगंज प्रखंड से राजीव साह, बिहारीगंज प्रखंड से कमलेश कुमार, उदाकिशुनगंज प्रखंड से संजय कुमार पंडित, पुरैनी प्रखंड से कपलेश्वर सिंह निषाद, आलमनगर प्रखंड से ब्रजेश मालाकार, चौसा प्रखंड से शंभू कुमार निषाद, ग्वालपाड़ा प्रखंड से रंजीत कुमार चंद्रवंशी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. बैठक में पप्पू कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार ,वीरेंद्र मंडल, बनारसी शर्मा, रुदल साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है