28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचरितमानस 69वां अखिल महायज्ञाधिवेशन शुरू, निकाली गयी कलश शोभायात्रा

रामचरितमानस 69वां अखिल महायज्ञाधिवेशन शुरू, निकाली गयी कलश शोभायात्रा

मुरलीगंज. अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार मंडल बाबा सिंहेश्वर संयुक्त नेपाल के तत्वावधान में रामजानकी ठाकुरबाड़ी अमारी हरिपुर कला में मंगलवार से कलश शोभायात्रा के साथ रामचरितमानस के 69वें अखिल महायज्ञाधिवेशन की शुरुआत हुई. यह आयोजन सात मार्च तक राम जानकी ठाकुरबाड़ी में होगा. श्रद्धालुओं एवं संत-महात्माओं की उपस्थिति में पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई.शोभायात्रा में भजन-कीर्तन गाते हुये श्रद्धालु पूरे नगर में भ्रमण करते रहे. मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा.महायज्ञाधिवेशन के निवेदक रामशरण दास जी ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में रामचरितमानस पाठ, प्रवचन, भजन संध्या और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. साथ ही विद्वानों द्वारा रामचरितमानस के गूढ़ रहस्यों और आदर्श जीवन मूल्यों पर प्रवचन दिये जायेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, प्रकाश चंद्र यादव, सर्जना सिद्धि, श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, ठाकुर चंदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें