23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुरलीगंज में रैक प्वाइंट निर्माण कार्य की पहल शुरू

प्लेटफॉर्म संख्या दो के उत्तर दिशा में रैक प्वाइंट के लिए उपयुक्त स्थल चिह्नित किया गया है.

-अधिकारियों ने किया कार्य स्थल का जायजा, कहा- छह माह में कार्य पूर्ण होने की है उम्मीद- मुरलीगंज मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाए जाने की दिशा में प्रक्रिया तेज हो गई है. रविवार को समस्तीपुर रेल मंडल से आए अधिकारियों की टीम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. टीम में टीआई प्लानिंग अशोक कुमार एवं सेक्शनल टीई संजीव मणि चौधरी शामिल थे. निरीक्षण के बाद टीआई अशोक कुमार ने जानकारी दी कि डीआरएम के निर्देश पर मुरलीगंज स्टेशन पर रैक प्वाइंट स्थापित करने को लेकर तकनीकी जांच की गई है. प्लेटफॉर्म संख्या दो के उत्तर दिशा में रैक प्वाइंट के लिए उपयुक्त स्थल चिह्नित किया गया है. वहां पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जहां दो गुड्स लाइन एवं 25 मीटर का कॉमन वॉल्फ बनाया जा सकता है. -किसानों को होगा जबरदस्त फायदा- उन्होंने बताया कि सेक्शनल टीई, आईएडब्ल्यू एवं पीडब्ल्यूआई द्वारा आगे की विस्तृत जांच के बाद डिविजनल कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अधिकारी ने यह भी कहा कि आगामी छह महीनों में रैक प्वाइंट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. रैक प्वाइंट बनने से क्षेत्र के किसानों को विशेष लाभ होगा, खासकर मक्का उत्पादकों को. अब किसानों को फसल लोडिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. मुरलीगंज से ही माल की ढुलाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे किसानों का समय और लागत दोनों की बचत होगी. रेलवे को भी इससे राजस्व में वृद्धि होगी. गौरतलब है कि हाल ही में रेल संघर्ष समिति ने मुरलीगंज स्टेशन की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था. समिति ने डीआरएम को मांगपत्र भी सौंपा था, जिसमें रैक प्वाइंट के साथ प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी. रैक प्वाइंट पर तो कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में भी जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel