18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी योजनाओं का लाभ एससी-एसटी परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता

सरकारी योजनाओं का लाभ एससी-एसटी परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता

छह पंचायतों में लगा विशेष शिविर, लोगों की सुनी गयी समस्याएं चौसा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के छह पंचायतों में विशेष विकास शिविर शनिवार को लगाया गया. शिविर का आयोजन प्रखंड के रसलपुर धुरिया के आंगनबाड़ी केंद्र, पैना के उर्दू मध्य विद्यालय, मोरसंडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेशपुर, लौआलगान पूर्वी के मध्य विद्यालय बिंद टोली, चौसा पूर्वी के प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर, फुलौत पूर्वी के पंचायत सरकार भवन में किया गया. चौसा पूर्वी में शिविर की अध्यक्षता बीपीआरओ बीरेंद्र कुमार दास ने की. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ महादलित और दलित परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. हर पंचायत में टीम बनायी गयी है, ताकि योजना सही लोगों तक पहुंचे. शिविर में लोगों से शिकायती आवेदन लिए गये. कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया. बाकी मामलों का निष्पादन जल्द किए जाने का आश्वासन दिया. उत्थान के लिए चल रही कई योजनाएं बिहार सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं को जमीन पर उतारना जरूरी है. शिविर में राजस्व विभाग, मनरेगा, शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, ई-श्रम कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास योजना, हर घर नल जल योजना, बिजली, शौचालय, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, मनरेगा, आधार कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर बिजली विभाग पर्यवेक्षक रूपेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग जेई एके सिंह, प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, आवास सहायक पप्पू कुमार, हर घर नल जल जेई अभिषेक कुमार, पंचायत रोजगार सेवक प्रीतम भारती, विकास मित्र कल्पना कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel