उदाकिशुनगंज.
अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रगीत गीत गायन के 150 वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत गायन कार्यक्रम आयोजित किया. आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर राष्ट्रीय गीत का गायन किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य जवाहरलाल पासवान ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें अपना तनमन-धन से पूर्ण सहयोग करना होगा. राष्ट्रगीत गीत गायन कार्यक्रम में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार झा, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार महतो, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सरवर मेहदी, अर्थशास्त्र विभाग डॉ विश्वजीत प्रकाश, डॉ अमित कुमार मिश्रा, डॉ दीपेश कुमार, डॉ वरदराज, प्रधान लिपिक डॉ अरविंद कुमार, चंदन कुमार, पिंटू,सोनू,ललन अमरजीत, अनीष तथा मोनिका कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

