बिहारीगंज बिहारीगंज जेनरल बजरंगबली स्थान से कुस्थन बजरंगबली स्थान तक रामनवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. बाजार होते हुए जवाहर चौक, गुदडी बाजार, शास्त्री चौक, बजरंग स्थान होते हुए शोभायात्रा निकाली गयी. प्रशासन के द्वार पुलिस बल के दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ भरत कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुमार, बीपीआरओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन आदि सुरक्षा को लेकर तैनात थे. शोभायात्रा में बिहारीगंज मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ भकूल यादव, पूर्व प्रमुख भास्कर सिंह, अमित कुमार उर्फ टोली, कुलकुल सिंह,राजेश साह,अतुल सिंह, पंकज साह, दुर्गा साह, रविशंकर उर्फ पिन्टू मेहता, मंचन सिंह, जीवन सिंह, बिपिन कामती, गौरव मोदी, महादेव चौधरी, शिवराज राणा, प्रेमशंकर, सुभाष जायसवाल , गोपाल जायसवाल, कुस्थन बजरंग बली कमेटी के अध्यक्ष धनश्याम जायसवाल, राजकिशोर भगत , सचिदानंद भगत आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है