23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जजहट सबैला में पुलिस वैन ने ई रिक्शा को मारा धक्का 5 घायल

रिक्शा चालक की स्थिति गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. अन्य सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 पर जजहट सबैला में रविवार को तेज रफ्तार पुलिस वैन ने पीछे से एक ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक सहित दो महिला और दो पुरुष घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया. लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण सभी घायल अन्यत्र चले गए. जबकि ई रिक्शा चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस वैन सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर जा रही थी. इसी दौरान जजहट सबैला में बजरंगबली मंदिर के पास उसने ई- रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस वैन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घायल शिबू सादा ने बताया कि वे लोग सिंहेश्वर से अपने गांव धबौली जा रहे थे. ई- रिक्शा पर कुल छह लोग सवार थे. घायलों में झिटकिया निवासी ई-रिक्शा चालक मो आफताब और धबौली वार्ड 14 निवासी शिबू सादा, धीरेंद्र सादा, सरसी देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं. ई- रिक्शा चालक की स्थिति गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. अन्य सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि हादसा पुलिस लाइन के वैन से हुआ है. घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel