मधेपुरा. एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों पर नकेल कसने व अपराध की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में एक साथ संचालित हो रहा है. इससे पूरे क्षेत्र में सतर्कता का माहौल बना हुआ है. पुलिस द्वारा प्रमुख चौक चौराहों, राष्ट्रीय व राज्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों व संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. यहां दोपहिया, चारपहिया सहित अन्य वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र व हेलमेट और सीट बेल्ट की भी जांच की जा रही है. बिना कागजात या संदिग्ध रूप से घूम रहे वाहनों को रोककर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसपी संदीप सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जांच अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी आवश्यक है और वाहन जांच उसी का एक अहम हिस्सा है. एसपी ने आमलोगों से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग करें और अपने वाहन के सभी जरूरी कागजात साथ रखें. अभियान के दौरान कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा कई वाहनों के चालान काटे गये हैं. पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के सघन जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि अपराधियों में भय का माहौल बने और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वाहन जांच के साथ-साथ शराब तस्करी, अवैध हथियारों की धरपकड़ और वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. प्रशासन का मानना है कि लगातार की जा रही कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति और मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

