24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने हंगामा मचा रहे शराबी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने हंगामा मचा रहे शराबी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रतिनिधि, आलमनगर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान रविवार को शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट व घर में हंगामा मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि खुरहान पंचायत अंतर्गत वार्ड सात निवासी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ नूनू सिंह शराब पीकर घर में हंगामा करते हुये पत्नी हीरा मनी देवी को पीटने लगा, जिससे जख्मी होकर बेहोश हो गयी. जहां आसपास के लोगों ने 112 को डायल कर सूचना दी गयी. जहां पीटीसी सरोज कुमार सिंह व पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर हंगामा मचा रहे शराबी को गिरफ्तार कर जख्मी महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास व स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट एवं घर में हंगामा मचाना रोज का काम है. वही गिरफ्तार शराबी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराया गया. जांच के दौरान चिकित्सकों ने नशे की हालत में होने की पुष्टि की. वही पत्नी हीरा मनी देवी ने पति प्रमोद कुमार सिंह उर्फ नूनू सिंह के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel