जौतेली पंचायत में एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड के जौतेली पंचायत अंतर्गत रामपुर डेहरू गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर में अंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया. जिसमें सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए एससी एसटी वर्ग के लोगों को जागरूक किया गया. वहीं योजना के लाभ के लिए लोगों को जागरूक किया गया. मुखिया अफसाना बेगम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में जिला स्तर पर गठित नोडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिए. वही प्रशासनिक देखरेख में शिविर संपन्न हुआ. शिविर में अधिकारी ने मौजूद लोगों से बातचीत की. बताया गया कि डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक दिवसीय विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रकार का शिविर हर पंचायत में लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि सप्ताह के हर बुधवार और शनिवार को शिविर लगाया जाना है. इस शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना और उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र व सेवाएं प्रदान करना है. कमजोर वर्ग के लोगों के गांव और टोले, मुहल्ले तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचें. शिविर में बताया गया कि सरकार की चिंता हर वर्ग के लोगों की है. प्रशासन सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसके तहत जाब कार्ड, वृद्धा पेंशन, विभिन्न तरह का प्रमाण पत्र आदि कामों के लिए शिविर के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाना है. वही शिविर में राशनकार्ड, जांब कार्ड, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, उज्जवला योजना आदि के लिए सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में मुखिया प्रतिनिधि मो तौकीर अंसारी, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, कृषि समन्वयक आनंद कुमार, आवास सहायक संतोष कुमार, वार्ड सदस्य गीता देवी, पंचायत सचिव कालेश्वर पासवान, विकास मित्र ललिता देवी, मानव बल मुस्ताक अंसारी, शिक्षा सेवक अनिरुद्ध ऋषिदेव, स्वच्छता कर्मी संतोष झा, सहयोगी विकास मित्र भागो कुमारी, अवधेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है