22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड मुख्यालय में फैले कचरे से लोग परेशान

प्रखंड मुख्यालय में फैले कचरे से लोग परेशान

ग्वालपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर पांच व छह के मुख्य बाजार में जगह-जगह फैले कचरे से लोग परेशान हैं. ग्वालपाड़ा के मुखिया धर्मेंद्र कुमार, समिति प्रतिनिधि टुनटुन साह, उप मुखिया शत्रुघ्न स्वर्णकार ने पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी से पूर्व कई बार बैठक हुई एवं लिखित रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जानकारी देने के बावजूद यह समस्या का समाधान दीपावली एवं छठ जैसे पर्व में नहीं हुआ. एनएच 106 के बगल में मांस – मछली का भी बाजार सजता है, फल सब्जी व नाश्ता की दुकान लगायी जाती है. मांस मछली से निकली हुई गंदगी एवं सरे गले साग सब्जी सड़क किनारे ही फेंक दिए जाते हैं. इससे आसपास में बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हो रही है. बारिश की पानी जमने से धूप में उठने वाले दुर्गंध से आसपास के बासिंदे परेशान हैं. सड़क के किनारे पसरी गंदगी से विभिन्न वार्डों में सही तरीके से साफ-सफाई नहीं होती है, जिससे बाजारवासियों को गंदगी के बीच जीवन गुजारना पड़ रहा है. बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों में गंदगी पसरी रहती है. वहीं साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. वार्डों की साफ-सफाई के लिए लोहिया स्वस्थ अभियान के तरफ से हर माह लाखों रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इसके बावजूद ग्वालपाड़ा मुख्य बाजार में गंदगी का अंबार लगा रहता है. इतनी मोटी रकम खर्च होती है, फिर भी बाजार क्यों नहीं साफ हो पा रही है, यह अपने आप में सवाल पैदा कर रह है. लोहिया स्वास्थ्य अभियान के मुताबिक हर मोहल्ले में सफाईकर्मियों के द्वारा कचरा निकाला जाता है, लेकिन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बाद उसके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्वालपाड़ा मुख्य बाजार वार्ड नंबर पांच और छह में सड़क के किनारे लगा है कचरे का अंबार, बाजारवासियों वार्ड नंबर पांच और छह निवासी की उदासीनता के कारण कचरे का अंबार लगा हुआ है. नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं आते हैं. लोग कचरे को यत्र-तत्र सड़क के किनारे खाली जगह में फेंक देते हैं. इसकी बदबू से मोहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel