मधेपुरा. पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में ऑप्टिकल्स कोर्स बनाया जयेगा. यह ऑप्टिकल्स कोर्स महाविद्यालय से दो किलोमीटर दूर सिंहेश्वर के रास्ते में स्थित महाविद्यालय के मैदान में बनाया जायेगा. यह जानकारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि ऑप्टिकल्स कोर्स के निर्माण से एनसीसी कैडेट्स का शारीरिक फिटनेस, मानसिक क्षमता व शरीर व दिमाग के बीच समन्वय में सुधार होगा. यह कोर्स जोखिम लेने की क्षमता व एडवेंचरस स्किल्स को भी बढ़ाता है. मौके पर मेजर गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के लिए ऑप्टिकल कोर्स के कई फायदे हैं, जिसमें प्रमुख लाभ यह है कि इससे कैडेट्स को सरकारी नौकरी में प्रवेश पाने में मदद मिलती है. विशेष रूप से सेना, पुलिस व अन्य अर्धसैनिक बलों में जाने के लिए ऑप्टिकल कोर्स एनसीसी कैडेट्स की मदद करता है. इसके अलावा ऑप्टिकल कोर्स के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश व छात्रवृत्ति प्राप्त करने में भी मदद मिल सकती है. डाॅ सुजीत कुमार ने बताया कि ऑप्टिकल कोर्स जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाता है और एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न परिस्थितियों में प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार करता है. उन्होंने इस कोर्स के निर्माण के लिए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है