12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खुला सुधा केंद्र

बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खुला सुधा केंद्र

मधेपुरा. बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में सुधा बिक्री केंद्र खुला. केंद्र का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने किया. यह केंद्र बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी ””सात निश्चय योजना”” के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. इस सुधा केंद्र के खुलने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों में खुशी है. अब उन्हें सुधा के विभिन्न उत्पादों जैसे दूध, दही, लस्सी, पेड़ा, पनीर, आइसक्रीम और अन्य डेयरी उत्पादों के लिए कॉलेज परिसर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह सुविधा न केवल उनके समय की बचत करेगी बल्कि उन्हें परिसर के भीतर ही ताजा और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त करने में मदद करेगी. मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह, प्रो कुणाल कुमार, प्रो अखिलेश कुमार, डॉ. एसडी सिंह और प्रो पंकज कुमार आदि मौजूद थे. प्राचार्य ने कहा कि हमें खुशी है कि आज महाविद्यालय परिसर में सुधा केंद्र का शुभारंभ हुआ है. हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि हम अपने छात्र-छात्राओं को परिसर में ही सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करें. यह केंद्र न केवल उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि बिहार सरकार के ””सात निश्चय”” कार्यक्रम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक उत्पाद आसानी से सुलभ होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel