मधेपुरा.
मद्यनिषेध विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सतोखर स्थित एक दुकान में छापेमारी कर 509.150 लीटर विदेशी शराब व कफ सिरप बरामद किया. इस मामले में मो अफरोज को गिरफ्तार किया. मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह में शराब मामले में 180 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

