25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुदेवपुर के अजीत हत्याकांड में अभी तक नहीं हो पाई है कोई भी गिरफ्तारी

पूरे बिहार में विगत कई वर्षों में क्राइम रेट काफी ज्यादा बढ़ गया है.

पुरैनी

बासुदेवपुर गांव के अजीत चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी भी है खाली, परिजन जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बासुदेवपुर निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी के इकलौते पुत्र अजीत चौधरी को 6 में को कुमारखंड थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने शाम के 5:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक के पिता लक्ष्मीकांत चौधरी ने बताया है कि पुलिस अभी तक इस मामले में शिथिल बनी हुई है अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर यह भी पता नहीं लगा पाई है की हत्या किस कारण हुआ है. रविवार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता इंजीनियर नवीन कुमार निषाद बासुदेवपुर पहुंचे उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में सांत्वना व्यक्त करते हुए ढांढस बधाया. इस दौरान उन्होंने संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष से बात कर मामले के जल्द निष्पादन का भी आग्रह किया. इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने बताया कि पूरे बिहार में विगत कई वर्षों में क्राइम रेट काफी ज्यादा बढ़ गया है. यहां सत्ता ना तो विधायक ना सांसद चला रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी यहां गुंडों का राज है, अपराधियों का राज है जो प्रत्येक दिन किसी न किसी माता पिता से उनके पुत्र का साथ छीन लेते हैं, बहन से भाई का, पत्नी से पति का साथ छीन लेते हैं. उन्होंने बताया है कि कुमारखंड थाना की पुलिस ने उन्हें पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि मामले को लेकर कुछ लीड्स मिले हैं जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बहरहाल इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने मृतक अजीत के दोनों ही पुत्रों के दसवीं तक की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है. उन्होंने बताया कि आनंद रेखा वेलफेयर सोसाइटी एजुकेशन के अंतर्गत डी ए बी स्कूल बजरहा से उनकी पढ़ाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel