कुमारखंड. सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों को सेवा निरंतरता व सहायक शिक्षक का दर्जा तथा 18 से 20 वर्षों की सेवा दे रहे नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिलने पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान किया है. आंदोलन की रणनीति को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष संजय कुमार संजीव व कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में शिक्षक नेताओं की बैठक हुई. संघ के जिलाध्यक्ष भुवन कुमार ने सरकार पर भेदभावपूर्ण नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक 18 से 20 वर्षों की सेवा के बाद भी प्रोन्नति से अभी तक वंचित है. उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ व सहायक शिक्षक का दर्जा नहीं मिल रहा है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राज्यकर्मी जैसी सारी सुविधाएं सेवा निरंतरता का लाभ और प्रोन्नति सुनिश्चित किया जाय. 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस और 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में विधानसभा का घेराव किया जायेगा. मौके पर प्रखंड सचिव रविंद्र कुमार रवि, रामविलास कुमार, चन्दभूषण कुमार, राजकिशोर यादव, विमलेश कुमार विमल, संजय कुमार, सुलेखा कुमारी, शोभा कुमारी, चन्दमुखी कुमारी, अंजनी कुमारी, अनिल कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार, प्रमोद पासवान, अशोक कुमार साह, फुल कुमार राय, राकेश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

