7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुर्दा महोत्सव का सांसद आज करेंगे उद्घाटन

खुर्दा महोत्सव का सांसद आज करेंगे उद्घाटन

प्रतिनिधि, कुमारखंड

दुर्गा पूजा मेला सह खुर्दा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व सांसद रंजीत रंजन मेला सह खुर्दा महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी का आयोजन होगा. इसके बाद मुंबई से आये कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण एवं गजल गायकी की प्रस्तुति होगी. सांसद ने कहा खुर्दा मेला देश एवं प्रदेश में अमन शांति का पैगाम देता है. इस बार वैष्णवी गुफा मेला में आकर्षण का केंद्र रहेगा.

वहीं दूसरी ओर खुर्दा महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न राज्यों से आये कबड्डी खिलाड़ी 11 व 12 अक्तूबर को अपना जौहर दिखायेंगे, जबकि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, गाजीपुर, चंदौली, मुगलसराय, बनारस, लखनऊ , गोरखपुर, दानापुर आर्मी, बिहार पुलिस के आने वाले नामचीन महिला व पुरुष पहलवानों द्वारा 13 और 14 अक्तूबर को कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दांव पेंच अजमाएंगे. साथ ही 15 से 17 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आने वाले नामचीन कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण व गजल की प्रस्तुति होगी.

आयोजन समिति सचिव विनोद यादव ने बताया कि मेला में मुफ्त मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गयी है.

मेला सचिव ने बताया कि पूर्ण रूप से नशा मुक्ति मेला में साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि की पूरी व्यवस्था रहेगी. मौके पर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, सचिव विनोद यादव , पूर्व मुखिया अरविंद कुमार, सुनील कुमार यादव, दुखमोचन यादव, वीरेंद्र प्रसाद साहा, श्याम कुमार, गुड्डू यादव, नवीन कुमार पिट्टू , मंटू सिंह, रतनदेव यादव, नीरज कुमार, राजीव कुमार बबलू, श्याम कुमार, नीरज यादव, रविंद्र पासवान, मो इलियास, प्रमोद राम, दुखमोचन पासवान, देवनारायण साह, रवि रंजन, सिंघेश्वर यादव, नवीन कुमार पिट्टू, मंटू सिंह, अरूण कुमार सिंह, रामकुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद, मुकेश यादव, पिंटू यादव, सुशील यादव,रमेश कुमार रमण, गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,गौतम यादव, जाप नेता रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel