23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा बबाल

स्पताल में पद्स्थाप्त एएनएम ने प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही और नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कही थी.

कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र भतनी में प्रसव के दौरान रविवार की सुबह जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी भतनी थाना समेत जनप्रतिनिधियों को भी दी गयी. इसके बाद पुलिस के साथ-साथ पूर्व एवं वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. मृतका टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के भोकराहा वार्ड संख्या सात निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रूपम कुमारी है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को गर्भवती रूपम को लेकर वे लोग अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र भतनी पहुंची थी. अस्पताल में पद्स्थाप्त एएनएम ने प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही और नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कही थी. इसके बाद रात आठ बजे रूपम को प्रसव कराने के लिए एएनएम जननी कक्ष में लेकर गयी. करीब चार घंटे तक रूपम को जननी कक्ष में रखा गया. इस दौरान करीब साढे ग्यारह बजे रूपम ने एक शिशु को जन्म दिया. शिशु को जन्म को देते ही रूपम ने दम तोड़ दिया. इस दौरान एएएनएम गुजन कुमारी, मनीषा कुमारी एवं रीना कुमारी ने परिजनों को बच्चे की हालत कमजोर कह कर उसे मधेपुरा ले जाने की कही एवं रूपम की हालत ठीक ठाक बतायी. परिजन शिशु को लेकर मधेपुरा चले गये जहां रास्ते में ही शिशु ने दम तोड़ दिया. इधर रविवार की अहले सुबह एएनएम ने रूपम को जननी कक्ष से बाहर करते हुये बोली रूपम को नहीं बचाया जा सका. इतना सुनने ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये. आक्रोशित परिजनों ने चिकिस्तकों के विरुद्ध जमकर बबाल काटा. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. थोड़ी देर बाद भतनी थाना समेत कुमारखंड,शंकरपुर थाना पुलिस वहां पहुंच गई. इस बीच आक्रोशितों के भय से एएनएम समेत स्वास्थ कर्मी अस्पताल छोड़ कर फरार हो गये. इस दौरान दीपनारायण यादव, आमोद वर्मा, अमरेन्द्र यादव, डॉ इंद्रभूषण, घनश्याम यादव, रामकुमार आदि ने स्वास्थ्य विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुये एएनएम के भरोसे अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र चलाने की बात कहा. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव एवं वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश,कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार, शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार आदि ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मामला शांत होने के बाद शव का पंचनामा करा कर जच्चा और बच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel