17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री श्रवण कुमार ने पौधारोपण कार्य का किया शुभारंभ

मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के भेलवा स्थित मध्य विद्यालय मैं वन महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मधेपुरा. मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के भेलवा स्थित मध्य विद्यालय मैं वन महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा पौधारोपण कार्य का शुभारंभ पौधारोपण कर किया है. वही वन महोत्सव को लेकर मधेपुरा जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के द्वारा भी पौधारोपण किया. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. कार्यक्रम से पहले जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने विद्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्था के साथ-साथ विद्यालय का निरीक्षण कर पूरी जानकारी लिया. पौधारोपण के कार्य में कुल तीन लाख 70 हजार रुपये का आवंटन किया गया है. वही कार्यक्रम में जीविका दीदीओं के द्वारा जीविकोपार्जन को लेकर प्रदर्शनी भी लगाया गया था. इसमें कई तरह के जीविका उपार्जन को लेकर प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया. मंत्री श्रवण कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के द्वारा सभी स्टॉल का जायजा लिया. वही कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदीओं को पीएमएफएमई सीड कैपिटल के अंतर्गत उद्यमी डॉन को एक करोड़ 68 लाख रुपये का चेक दिया गया. वहीं जीविका स्वयं सहायता समूह के 59 सदस्यों के लिए 70 लख रुपये का चेक प्रदान किया. 485 सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार हर एक पहलुओं पर विकास को लेकर कार्य कर रही है. इसमें जीविका दीदीओं का अहम भूमिका है. मौके पर पूर्व मंत्री रमेश ऋषि देव बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता, भेलवा के मुखिया परमेश्वरी यादव, मधेपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें