सिंहेश्वर . देवाधिदेव महादेव की नगरी में श्रावण व भादो माह की तैयारी को लेकर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की बैठक न्यास कार्यालय में सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने की. बैठक के बाद डीएम सहित अन्य पदाधिकारी ने फलदार पौधा लगाया. इससे पहले बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया. इसमें कोषाध्यक्ष के रूप में दिलीप खंडेलवाल को चुना गया, लेकिन न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह ने इस पर असहमति जतायी. बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सहित पेयजल, शौचालय और श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा सहित अन्य बातों पर चर्चा की गयी. बताया कि सावन माह से पूर्व मंदिर प्रांगण तक पहुंचने वाले हर रास्ते में जहां जहां अतिक्रमण है. उसे जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. पेयजल के लिए सभी खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त किया जायेगा. साफ- सफाई के लिए भी अतिरिक्त सफाई कर्मचारी कि भी व्यवस्था कि जायेगी. वहीं सावन व भादो को लेकर एसडीसी सह प्रबंधक ने कहा दोनों माह में दूर- दराज सहित आसपास से आने वाले श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ यहां रहती है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता इंतजाम की जायेगी. पूर्व की भांति श्रावण मास में मंदिर प्रांगण में धार्मिक प्रवचन के लिए उच्च कोटी के प्रवचन कर्ता बुलाने का निर्णय लिया गया. मंदिर परिसर, प्रांगण, शिवगंगा पोखर, गेट आदि का बिजली से भव्य सजाया जाने का निर्णय लिया गया. मंदिर प्रांगण, मंदिर परिसर, प्रतिमा सिंह धर्मशाला, सबैला मध्य विद्यालय, शिवगंगा पोखर पर वाटर प्रूफ पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा बाजा से सुसज्जित रखने का निर्णय लिया गया. कांवरिया के लिए भटगामा चौक से रेसना तक नौ चिन्हित स्थलों पर कांवड़िया विश्राम के लिए पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था के लिए मरकरी, भेपर, पंखा, कारपेट आदि लगाने का निर्णय लिया गया. सामुदायिक भवन, कंट्रोल रूम, दुर्गा चौक, नारियल विकास बोर्ड, पुलिस कंट्रोल रूम के लिए पंडाल, पंडाल में पंखा, प्रकाश आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया गया. मंदिर परिसर, नारियल विकास बोर्ड, दुर्गा चौक, शिवगंगा पोखर पर सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी टीवी, वाल टीवी, वीडियो ग्राफी, ड्रोन से विडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया गया. शिवगंगा पोखर में अस्थायी बैरिकेडिंग निर्माण कार्य, सम्पूर्ण श्रावण माह के लिए बाबा मंदिर के आंतरिक भाग में अस्थायी, लोहा का बैरिकेडिंग / रेलिंग व ड्रोप गेट लगाया जायेगा. सम्पूर्ण श्रावण माह के लिए अस्थायी शौचालय व चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी अनिल बसाक, एसडीसी सह प्रबंधक संतोष कुमार, अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा, न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, डॉ जवाहर पासवान, अस्मिता सिंह, योग नारायण राय, धीरेंद्र मंडल, संजीव कुमार, रौशन ठाकुर, दिलीप खंडेलवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है