मधेपुरा. वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक पूर्व प्रति कुलपति डॉ कौशल किशोर मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यता अभियान प्रारंभ करने, संघ द्वारा परित्याकता वृद्धजनों को सहायता मुहैया कराने व भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर मंडल ने कहा वृद्धजन परिवार तथा समाज का प्रमुख जड़ है, जिससे वर्तमान पीढ़ी पोषित तथा फलित है. आज पश्चात संस्कृति तथा बाजारीकरण के कारण सामाजिक संस्कारों में ह्रास हो रहा है. संघ परिवार परित्याकता वृद्धों को सहयोग और संबल प्रदान करेगा. इसके लिए उद्यमी तथा संपन्न वर्गों से सहयोग अपेक्षित है. संघ के सचिव डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा संघ का सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत निबंध अंतिम चरण में है. निबंध उपरांत संघ का प्रमुख कार्य जिला में प्रशासन के सहयोग से वृद्धा आश्रम का निर्माण तथा वृद्ध जनों के लिए सुचारू रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना होगा. उपाध्यक्ष भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा सेवानिवृत्ति उपरांत वृद्ध जन एकांकीपन तथा अवसाद का शिकार बन रहे हैं, इससे उबरने के लिए उन्हें एकांकी से समूहबोध की ओर ले जाने की आवश्यकता है. संघ वृद्ध जनों के समग्र सहयोग हेतु संकल्पित है. बैठक में डॉ सचिंद्र महतो, शिवनारायण साह, डॉ हरि नंदन यादव, महेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार साह, बालकृष्ण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है