प्रतिनिधि चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में दवाई जलाने से संबंधित प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संबंधित कर्मियों को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में पदस्थापित एएनएम किरण कुमारी और कृष्णा बागवानी विकास मिशन पूर्णिया को 24 घंटा के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा जारी पत्र संयुक्त स्पष्टीकरण में एएनएम किरण कुमारी से पूछा कि एक्सपायर आईएफए ग्रीन चैनल से उपर्युक्त स्थल पर नहीं रहने के कारण साफ सफाई कर्मी द्वारा उठाकर जला दिया गया, जो कि नियमानुकुल नहीं है. ऐसा आपके द्वारा क्यों किया गया, इससे यह प्रतीत होता है कि आप अपने कार्य के प्रति लापरवाह है. जबकि कृष्णा बागवानी विकास मिशन को दिए स्पष्टीकरण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पूछा कि आपके द्वारा संचालित साफ- सफाई कर्मी एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे की अस्पताल परिसर के छवि पर असर पड़ रहा है. दवाई जलाने का मामला बना है चर्चा का विषय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई जलाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अस्पताल प्रबंधन के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर चिकित्सक द्वारा संवाददाता को सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कहना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, राजद प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर मैं लगातार पूर्व से भी जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित कई पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी हूं. दवाई जलाना कहीं से भी उचित नहीं है. दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं नेता बजरंग भगत अस्पताल परिसर में मरीज को दवाई नहीं देकर या कम दवाई देकर जलाया जाता है यह निंदनीय है, और जांच का विषय है.विधानसभा प्रभारी जदयू अबूसालेह सिद्धकी ने कहा अस्पताल में दवाई जलाना प्रबंधन के कार्यशैली पर सवाल उठता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है