25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी व बच्चों संग घर छोड़कर कर पंजाब जा रहे मनोज पर हुआ जानलेवा हमला

उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय के मुख्य बाजार के दुर्गा स्थान के समीप शनिवार की शाम करीब सात बजे एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

जख्मी की शिकायत पर आरोपित हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तार व्यक्ति को चाकू मारने वाले युवक की भीड़ ने की थी जमकर धुनाई उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय के मुख्य बाजार के दुर्गा स्थान के समीप शनिवार की शाम करीब सात बजे एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामला तिरासी गांव के जनार्दन चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी द्वारा दर्ज कराया गया है. घटना के समय पुलिस हिरासत में लिये गये हमलावर आरोपित रवि कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम अपने परिजन संग पंजाब जा रहे मनोज चौधरी नामक युवक पर चाकू से वार किया गया. जिससे वह जख्मी हो गया. बाद में भीड़ ने हमलावर को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पुलिस के पहुंचने पर आरोपित हमलावर की जान बच पायी. दर्ज मामला में जख्मी जनार्दन चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी (28) ने बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पंजाब जाने के लिए घर से निकला था. आगे चौंक पर बस पकड़ने के लिए ई रिक्शा पर बैठकर जा रहा था. तभी दुर्गा स्थान के समीप पहले से पीछा कर रहे युवक ने उनपर चाकू से जानलेवा हमला किया. हमलावर का निशाना मनोज के गर्दन पर था, लेकिन गर्दन को झुका लेने पर उसके बायें हाथ के बांह पर हमला कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि उसका मूल घर सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कबिरा गांव में हैं, लेकिन वह उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तिरासी गांव स्थित सुसराल में घर बनाकर रह रहा है. दर्ज मामले में उसने बताया है कि उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या चार बैंक चौक के समीप के रहने वाले जवाहर साह के पुत्र रवि कुमार (23) उसकी पत्नी हीरा कुमारी के मोबाइल पर पिछले एक माह से पंजाब जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था, लेकिन युवक की धमकी को उसने कभी भी गंभीरता से नहीं लिया. जानलेवा हमला करने की वजह पत्नी को पंजाब ले जाना बताया गया है. हालांकि, जख्मी ने दर्ज कराये गये मामले में खुलकर घटना की वास्तविक वजह नहीं बताया है, लेकिन पुलिस ने मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है. जब मामला सामने आया तो पत्नी भी वजह दबा दी. पत्नी हीरा कुमारी बताती है कि कुछ दिन पहले चाकू मारने वाले युवक उसके घर पर आया था. जहां उसके मोबाइल से पति का नंबर लिया. उसके बाद से आरोपित युवक परेशान करने लगा. वहीं इस बाबत उदाकिशुनगंज अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि चाकू से हमला करने वाले आरोपित को शनिवार को ही हिरासत में लिया गया था. इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel