मधेपुरा . राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय कला भवन मैदान में दलित वंचित चेतना सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने किया. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राम की अध्यक्षता व पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के संचालन में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री ने कहा कि दलित और वंचित समाज हजारों वर्षों से जातीय नफरत, अत्याचार, शोषण, छुआछूत के शिकार हैं. आजादी के बाद भी यह समाज अपने सम्मान और अधिकार के लिए संघर्षरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार दलित और गरीब विरोधी है. उन्होंने कहा कि 17 महीने के अंदर महागठबंधन की सरकार ने रोजगार और विकास का कृतिमान स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी और नेता लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव दलितों के सम्मान और बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने दलित वंचित समाज से एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. लालू ने बेजुबानों को जुबान व दिया सम्मान समारोह के मुख्य वक्ता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन की सरकार में सामाजिक न्याय के योद्धा लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद और बेरोजगारों के सबसे बड़े हितैषी युवा आदर्श तेजस्वी प्रसाद यादव जी के प्रयास से न सिर्फ नियोजित कर्मियों को स्थायी किया गया, बल्कि पांच लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी भी दी गयी. दलितों-वंचितों के सम्मान के लिए आरक्षण की सीमा में ऐतिहासिक 15 फीसदी वृद्धि की, आर्थिक और जातिगत गणनाकर वंचितों के सम्मान के लिए योजना बनायी. नीतीश कुमार अगर पलटी नहीं मारते तो तेजस्वी जनता से किए वायदे पूरा किए होते. पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सामाजिक न्याय के योद्धा लालू प्रसाद यादव ने बेजुबानों को जुबान दिया है. सबको सम्मान और अधिकार दिया है. लालू यादव नहीं होते तो उनके जैसे अदना व्यक्ति मंत्री नहीं होता. डबल इंजन सरकार में महिलाओं पर जुल्म जारी अलौली से राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय को जो ऊंचाई दी है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि 18 साल में जिन कामों को नीतीश कुमार नहीं कर पाए, उसे मात्र 17 महीने में तेजस्वी ने करके दिखाया. महिला राजद की प्रदेश अध्यक्षा रितु जायसवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार जारी है. कुमार चंद्रदीप ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. समारोह को माकपा नेता गणेश मानव, राजद के देवकिशोर यादव, कृष्ण कुमार यादव, धीरेंद्र यादव, ई प्रभाष, ई नवीन निषाद, नजीरउद्दीन नूरी, मो खालिद, चुल्हाई कामत, रामकृष्ण यादव, पंकज यादव, अमेश यादव, प्रभात पिंटू, भूषण यादव, संजीव कुमार, विनीता भारती, गीता यादव, सीमा गुप्ता, निर्जला सिंह, अनिता कुमारी, गोपाल यादव, तेज नारायण यादव, अरुण यादव, विकास मंडल, सुरेश कुमार यादव, विश्वनाथ यादव, मो इरफान, गोसाईं ठाकुर, रामजी यादव, बैजनाथ यादव, नीतीश कुमार, कमल दास, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है