बिहारीगंज. श्रम अधीक्षक के आदेश पर चार से 11 जून तक जिले में जागरूकता के साथ बाल श्रमिकों की पहचान और धावा दल द्वारा मुक्त कराया जा रहा है. सोमवार को धावा दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों व दुकानों से नौ बाल श्रमिक को मुक्त कराया. धावा दल में शामिल बिहारीगंज के श्रम प्रवर्तन अधिकारी रंजन सिन्हा, मुरलीगंज के श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुमारी शैलजा, उदाकिशुनगंज के श्रम प्रवर्तन अधिकारी सागर कुमार चौधरी, आलमनगर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण प्रसाद और जिला समन्वयक विकास कुमार शामिल थे. बिहारीगंज के श्रम प्रवर्तन अधिकारी रंजन सिन्हा ने बताया कि 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस है. इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है