14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक है खुर्दा महोत्सव -पप्पू यादव

शांति सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक है खुर्दा महोत्सव -पप्पू यादव

कुमारखंड.

दुर्गा पूजा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोशी सीमांचल का मशहूर दुर्गा पूजा पंडाल सज धज कर तैयार है. इस अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खुर्दा महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर हर वर्ष आयोजित होने वाला खुर्दा महोत्सव शांति सौहार्द एवं भाईचारे का पैगाम देता है. अब खुर्दा मेला खुर्दा महोत्सव के नाम से देश-दुनिया में जाना जाएगा. उन्होंने कि हम ने कोसी-सीमांचल के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा कर दिया. आगे जिक्र करते हुए कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज के उड़न भरने की शुरुआत हो चुकी है. खुर्दा में वंदे भारत ट्रेन, स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीएड और डीएलएड कॉलेज बनाने की बात भी दोहराई. साथ ही कहा कि इस में से कुछ की शुरूआत भी हो चुकी है शेष भी जल्द ही शुरू होंगे. उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्थापना का भी आश्वासन दिया. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम को आस्था का महापर्व छठ अब क्यों याद आया. कहा कि आज आस्था का महापर्व छठ क्यों याद आई. वे सिर्फ राजनीति करते हैं. इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए और कहा की देश की जनता से जो वादा किया वह पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा महोत्सव में 30 सितंबर और 01 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर पर कब्बडी एवं अन्य खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय स्तर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा 2 एवं 3 अक्तूबर को कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके साथ ही चार अक्तूबर को बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल व उनके टीम की खुर्दा महोत्सव में प्रस्तुति होगी. जबकि पांच अक्तूबर को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भव्य प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया. मौके पर मेला समिति अध्यक्ष श्यामानंद प्रसाद, सचिव सह संयोजक विनोद कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, दुखमोचन यादव, पूर्व मुखिया अरविंद यादव, गुड्डू यादव, मनोज यादव, अनिरुद्ध यादव, नवीन कुमार पिट्टू, मुकेश यादव, सुशील सुमन, रामचंद्र मंडल, भूपेंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रणधीर कुमार, पिंटू यादव, मंटू सिंह,रतनदेव यादव, राजीव बबलू, इलियास, विश्वनाथ साह,अनिल बंधु, शैलेंद्र कुमार, तेज नारायण यादव, शंभू यादव, राहुल कुमार, जमाल, अब्बास बीएचएम कुमार धनंजय सहित सभी कार्यकर्ता एवं हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे. इस दौरान थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई अतुल कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के जवान के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel