कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग दलित से शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़ित किशोरी चार माह की गर्भवती है. सोमवार को थाने में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी और 22 वर्षीय युवक की करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी. कुछ दिनों बाद युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसी दौरान किशोरी गर्भवती हो गयी. इसे लेकर महिलाओं ने किशोरी की मां को इसकी जानकारी दी. मामले को लेकर पंचायत भी बुलायी. ग्रामीणों ने युवक को किशोरी से शादी करने की नसीहत दी. युवक ने शादी करने से इंकार दिया. इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्जकर अररिया जिले के भरगामा थाना स्थित थरवा गांव स्थित बहनोई के घर से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है