चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैन पंचायत के रामपुर गोढ़यारी में शिव व हनुमान मंदिर के पास तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. आयोजक मंडल के संयोजक जट्टन सिंह, दिलीप सिंह और दल्लू सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर राम, लक्ष्मण, सीता व विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. उन्होंने कहा कि कलश यात्रा के दौरान नगर भ्रमण के पश्चात विभिन्न देवी-देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मौके पर स्वर प्रसाद अग्रवाल, जट्टन सिंह, दिलीप सिंह, डल्लो सिंह, राजेश पासवान, इमदाद आलम, मुखिया पप्पू शर्मा, पूर्व मुखिया मो शाहजहां, सच्चिदानंद चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है