मधेपुरा . मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर दो में 10 मई के अपराह्न से 11 मई तक 27 वां वार्षिक सत्संग समारोह और संत सम्राट सदगुरु कबीर साहब की जयंती मनायी जायेगी. समारोह में अनंत श्री विभूषित अंतर्राष्ट्रीय संत सद्गुरु आचार्य धर्म स्वरूप साहेब जीवन ज्योति केंद्र संत कबीर नगर के शिष्य सद्गुरु डॉ जितेंद्र साहब, सदगुरु कबीर आश्रम कटिहार के संत सद्गुरु संजीवन साहब, संत श्रीमोहन साहब सीतामढ़ी, संत श्रीअसंग स्वरूप साहेब मधेपुरा, संत श्री शुभ स्वरूप साहेब मधेपुरा, संत श्री भूपेंद्र साहब मिठाई वह अन्य संत महापुरुषों का भजन और सत्संग का कार्यक्रम होगा. इसकी जानकारी प्रो नवल किशोर साहब, प्रधान सचिव मिश्रीलाल साहब व सचिव जय नारायण पंडित ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

