चौसा. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम व योजनाओं के बारे में जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से चौसा पश्चिमी व अरजपुर पश्चिमी में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर चौसा बस्ती स्थित काली मंदिर, अरजपुर, मनोहरपुर, सोनवर्षा टोला में विभिन्न जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्राम संगठन में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस कार्यक्रमों में महिलाएं खुलकर समस्याओं व आकांक्षाओं को रखा. मौके पर जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान, क्षेत्रीय समन्वयक अभिषेक कुमार, कार्यालय सहायक सुधीर कुमार, सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार, गोपाल कुमार, सीएलएफ सचिव समतोला कुमारी,कोषाध्यक्ष शांति सहयोग, एमबीके रंजना कुमारी, सीएफ संजू कुमारी,,जीविका मित्र संगीता कुमारी,पूनम कुमारी,सोनम कुमारी,पूनम देवी,सरिता कुमारी,अमृता कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है