चौसा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका दीदियों को वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदी आगे बढ़ रही है. वही वर्चुअल संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका निधि का शुभारंभ किया जा रहा है. इससे जीविका दीदी को राशि मिलने में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी तो महिलाओं के लिए काम हुआ. इसके पहले वालों ने कोई कुछ काम नहीं किया. हमने महिला सशक्तिकरण में शुरू से जोर दिया. साल 2013 में पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. वर्ष 2006 में लोन लेकर सहायता समूह का गठन किया. जिसका नाम हमने जीविका दिया है. लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार के अलावा संकल्प, प्रेरणा एवं विश्वास जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में भी किया. इस दौरान जीविका बीपीएम चंद्र मोहन पासवान, क्षेत्रीय समन्वयक अभिषेक कुमार सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार, गोपाल कुमार, सुशील कुमार सिंह, प्रिंस पप्पू मधुकर जोशी, गोपाल कुमार, कार्यालय सहायक सुधीर कुमार, एसजेवाई एमआरपी कुमार साजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

