उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बराही आनंदपुरा पंचायत में जन सुराज की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अरुण देव झा व संचालन प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष अमलेश राय ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के संघर्ष एवं संकल्प के संबंध में आमजनों को अवगत कराया. उन्होंने प्रशांत किशोर के भावना सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास इनको जन जन तक पहुंचाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया. उन्होंने प्रशांत किशोर के भावनाओं को अवगत कराते हुये, लोगों से कहा कि जन सुराज जब आयेगा तो युवाओं का पलायन बंद होगा. बिहार में युवाओं के लिए 10 से 15 हजार रोजी रोजगार की व्यवस्था करायी जायेगी. बुजुर्गों को पेंशन बढ़ा कर दो हजार किया जायेगा. महिलाओं को सस्ता दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करायी जायेगी. किसानों को नकदी खेती करने के लिए मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था करायी जायेगी. मौके पर सरपंच इंद्र भूषण यादव, दीपक राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है