चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के टिल्हारही ग्राम में किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. वहीं सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष अंबिका मंडल ने कहा कि किसानों के लिए पैक्स में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गयी है, जिसमें उपादान, खाद्यान्न को बेचा जा सकता है. समय पर खाद बीज भी किसानों को मुहैया की जाती है. विभाग के द्वारा अब पैक्स में ही सीएससी सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, संस्थान, डीजल, भंडारण के लिए गोदाम किसानों की खेती के लिए जुताई के लिए कृषि यांत्रिकीकरण आदि की व्यवस्थाएं की जा रही है. इससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा. वही कार्यपालक सहायक मोहन कुमार ने कहा कि पैक्स में सदस्यता के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. इसके माध्यम से किसान सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. वहीं सवेरा जन उत्थान संस्थान समिति के टीम लीडर सुजीत कुमार शर्मा, आदर्श कुमार, भोलानाथ शर्मा , गौरव कुमार, लवकुश कुमार, सदानंद कुमार, शबनम शेख, कजली परवीन आदि के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किसानों को सहकारिता व पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधा के विषय में प्रस्तुति की गयी. मौके पर किसान बनारसी मेहता, महेश्वर राम, रविंदर यादव सेवानिवृत्ति शिक्षक, सरवन मंडल, नवीन कुमार, जंत्री शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है