22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्र प्रत्याशी बिनोद ने किया जनसंपर्क

स्वतंत्र प्रत्याशी बिनोद ने किया जनसंपर्क

आलमनगर विधानसभा 2025 आलमनगर.आलमनगर विधानसभा में इस बार चुनावी समीकरण दिलचस्प होते जा रहे हैं. पारंपरिक राजनीतिक दलों के बीच स्वतंत्र प्रत्याशी विनोद आशीष लगातार जनसंपर्क की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव से लेकर चौपालों व पंचायतों तक वह जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने मधेली पंचायत के लोगों से मुलाकात की और कहा कि अब समय है बदलाव का. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य नेता बनना नहीं, बल्कि जनता के बीच से सच्चे नेता तैयार करना है. ऐसे लोग जो जवाबदेही और विकास की राजनीति करें. बिनोद ने कहा कि वर्षों से आलमनगर क्षेत्र को उपेक्षा और अधूरे वादों के सिवा कुछ नहीं मिला. राजनीतिक दलों ने जनता को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन अब जनता खुद अपनी आवाज बने, यही असली लोकतंत्र है. उनकी सभाओं की खासियत यह है कि वे भाषण नहीं देते, बल्कि लोगों से संवाद करते हैं. वे समस्याएं सुनते हैं और समाधान पर चर्चा करते हैं. यही जुड़ाव उन्हें बाकी उम्मीदवारों से अलग बनाता है. प्रत्याशी ने कहा कि आलमनगर में यह चुनाव अब केवल प्रत्याशियों का नहीं, बल्कि जनता बनाम पुरानी राजनीति का मुकाबला बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel