ग्वालपाड़ा बाल विकास परियोजना कार्यालय ग्वालपाड़ा में नियमों की अनदेखी करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं के विरुद्ध विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ ने प्रखंड के दो दर्जन से अधिक केंद्रों की सेविकाओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार विभाग ने 15 तारीख को ””टेक होम राशन का वितरण अनिवार्य रूप से फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से किया जाना था. इसके बावजूद केंद्र संख्या 119, 139, 140, 77, 80 समेत कुल 28 केंद्रों पर इस नियम का पालन नहीं किया गया एवं वितरण कार्य में कोताही बरती गयी. सीडीपीओ के द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन केंद्रों पर एफआरएस के माध्यम से वितरण का लक्ष्य 90 प्रतिनिधि से कम पाया गया. वहां की संबंधित सेविकाओं के मानदेय से तीन दिनों की कटौती की जाएगी. विभाग ने सभी दोषी सेविकाओं को दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करने का अल्टीमेटम दिया है. इस कार्रवाई से प्रखंड की सेविकाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

