आलमनगर. प्रखंड के गूंज सुजनी सेंटर में शनिवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कपड़े से बन रहे प्रोडक्ट सुजनी, आसन, झोला के बारे में समझा. वहीं गूंज द्वारा आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव के हाथों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार को सौंपा गया. उपाध्यक्ष ने यहां जीविका चलाने वाली लगभग 70 महिलाओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जिले में साल 2008 में शुरू हुआ कार्य अनवरत जारी है, जिसमें स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों को तत्काल सहायता पहुंचाने के साथ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य में भी भागीदारी निभायी जा रही है. आज गूंज परिवार का दायरा घर-घर पहुंच गया है. चाहे बाढ़ राहत हो या कोरोना का समय हो गूंज संस्था ने सबसे बढ़ चढ़कर लोगों की मदद की है. गूंज संस्था के स्थानीय कॉर्डिनेटर रौशन कुमार और कमलेश्वरी साह ने गूंज की स्थापना एवं क्षेत्र में चल रहे कार्य के बारे में अवगत कराया. मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, आलमनगर दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष चंदन चौधरी, जदयू नेता राजेश्वर राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है