मधेपुरा. बीएनएमयू ने स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2025 की परीक्षा मंगलवार से आयोजित की जायेगी. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने पूर्व में ही परीक्षा का कार्यक्रम व सेंटर लिस्ट जारी कर दिया था. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 13 मई से 20 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा संपन्न होने के बाद 21 व 22 मई को जीईएस पेपर की परीक्षा दोनों पाली में आयोजित होगी. ग्रुप ए व बी में शामिल है यह विषय सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, दर्शनशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, विधि व सामाजिक कार्य तथा संगीत जैसे विषय शामिल है. वहीं ग्रुप बी में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी व बांग्ला जैसे भाषा व सामाजिक विज्ञान के विषय शामिल है. ग्रुप सी व डी में शामिल है यह विषय ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान विषय को रखा गया है. जबकि ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित (कला व विज्ञान दोनों के लिए), भूगर्भशास्त्र, सांख्यिकी तथा वाणिज्य जैसे विज्ञान व वाणिज्य से संबंधित विषयों की परीक्षाएं निर्धारित की गई हैं. इन्हीं तिथियों में ली जायेगी सामान्य पाठ्यक्रम की परीक्षा सामान्य पाठ्यक्रम की परीक्षायें भी इन्हीं तिथियों में आयोजित होगी. जिनमें कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गणित, सांख्यिकी, भूगोल, संगीत, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भाषाएं व अन्य विषयों की परीक्षायें ली जायेगी. तीन जिले में बनाये गये हैं 17 परीक्षा केंद्र स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2025 की परीक्षा के लिए बीएनएमयू अंतर्गत तीनों जिले में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मधेपुरा जिले में आठ, सुपौल में चार व सहरसा में पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं बीएनएमयू यूएमआईएस पोर्टल पर अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 15 को होने वाली स्नातक की परीक्षा स्थगित बीएनएमयू में 15 मई को होने वाली स्नातक तृतीय खंड के प्रतिष्ठा पेपर व सामान्य पेपर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 मई को होने वाली स्नातक तृतीय खंड के प्रतिष्ठा पेपर की परीक्षा अब 22 मई को होगी. जबकि स्नातक तृतीय खंड के सामान्य पेपर की परीक्षा अब 23 मई को होगी. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है