15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद की सरकार देगी महिलाओं को 25 सौ रुपया महीना – ई प्रणव

राजद की सरकार देगी महिलाओं को 25 सौ रुपया महीना - ई प्रणव

घैलाढ़. मधेपुरा विधानसभा अंतर्गत घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनर गांव में शुक्रवार को संजीव मेहता की अध्यक्षता में राजद की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि राजद नेता ई प्रणव प्रकाश उर्फ पंकज ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन सरकार के 17 महीने की उपलब्धियों को बताने के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए घोषणाओं पर माई-बहिन मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाने, हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने, समाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को मिलने वाले 400 रुपये की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने, हर परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर दिए जाने और राज्य में डोमिसाइल नीति लागू होने से नौजवानों को नौकरी में होने वाले फायदे को बताया. उन्होंने बताया कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो युवाओं के स्वरोजगार पर जोर दिया जायेगा और पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोका जाएगा. मौके पर तूफानी यादव, श्यामू बाबू, दीप नारायण यादव, संजय यादव, शंकर यादव, सेकेन यादव, दीपेंद्र यादव, विनोद कुमार बिहारी, अशोक यादव, कृष्ण कुमार मेहता, वीरेंद्र मेहता, लड्डू मेहता, रंजन मेहता, विष्णु देव तांती, महादेव पोद्दार, प्रदीप पोद्दार, विजय पोद्दार, चंदेश्वरी पोद्दार, ब्रह्मदेव तांती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel