मधेपुरा.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरखी वार्ड 24 के निवासी मो मुस्लिम, मो इम्तियाज, मो अब्दुल, मो इब्राहिम के घर में लगी आग लग गयी. इससे हजारों की क्षति हुई. लोगों ने बताया कि मो अब्दुल की पत्नी खुशबू खातून खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलिंडर में आग लग गयी. देखते ही देखत चार घर जल गये. मो इम्तियाज ने बताया कि बेटी व परवेज की बहन की शादी के लिए फर्नीचर खरीदा था और दोनों घरों में लगभग दो से तीन लाख रुपये नकद राशि भी जल गयी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का पैसा मिला था. अब तो वो भी चला गया. अब कैसे अपना जीवन व्याप्त करेंगे. इधर सीओ ने कर्मी से घटनास्थल की जांच करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

