कुमारखंड. प्रखंड के कुमारखंड व श्रीनगर पुलिस ने शराब तस्करी के स्थायी वारंटी समेत चार शराबी को गिरफ्तार किया है. कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान एएसआइ राकेश कुमार पाण्डेय ने शराब तस्करी मामले में दर्ज उत्पाद वाद के प्राथमिकी अभियुक्त सिहपुर गढ़िया पंचायत के सिकरहटी वार्ड संख्या-08 निवासी जीतन मंडल को गिरफ्तार किया. उनके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट जारी था. इसके साथ ही कुमारखंड बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे छातापुर (सुपौल) थाना के चरने (तमुआ) वार्ड संख्या दो निवासी सुनील कुमार व धीरज कुमार को गिरफ्तार किया. श्रीनगर थाना पुलिस ने शंकरपुर थाना के मौरा कवियाही निवासी अरविन्द मुखिया को रामनगर बाजार में शराब पीकर उत्पात मचाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है