सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना में एक पक्ष के दो व्यक्ति घायल हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सुखासन वार्ड आठ निवासी निर्मला देवी ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि गांव के ही सीताराम चौधरी, हरेराम चौधरी सहित अन्य लोग घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा.मना करने पर पति मोहन चौधरी , बेटा कौशल चौधरी, बेटी शोभा देवी, दामाद दीपक चौधरी व नाती आयुष कुमार के साथ मारपीट की. इस दौरान 70 हजार रुपया छीन लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है