22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चारों विधानसभा के अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच संपन्न, अनुपस्थित अभ्यर्थियों से मांगा स्पष्टीकरण

चारों विधानसभा के अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच संपन्न, अनुपस्थित अभ्यर्थियों से मांगा स्पष्टीकरण

जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर व मधेपुरा के अभ्यर्थियों की हुई द्वितीय लेखा जांच

तृतीय लेखा जांच 04 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से

मधेपुरा.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर व मधेपुरा के अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच डीआरडीए कैंपस स्थित झल्लू बाबू सभागार में संपन्न हुई. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के पर्यवेक्षण में निर्वाचन व्यय संबंधी अभिलेखों की जांच की गयी. इस प्रक्रिया में भारतीय चुनाव आयोग व व्यय प्रेक्षक श्री राम विश्नोई (आईआरएस) के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के लेखा अभिलेखों की जांच की गयी तथा सभी अनुमोदित अभिलेखों को इएनसीओआरइ पोर्टल पर नियमानुसार अपलोड किया गया. मौके पर मधेपुरा विधानसभा के 12 अभ्यर्थियों में से प्रदीप कुमार (जागरूक जनता पार्टी) अनुपस्थित रहे. जिन्हें आरओ मधेपुरा ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. सिंहेश्वर विधानसभा के आठ अभ्यर्थियों में से सुभाष कुमार (बीएसपी) अनुपस्थित रहे, जिन्हें आरओ सिंहेश्वर ने स्पष्टीकरण मांगा. बिहारीगंज विधानसभा के सात अभ्यर्थियों में से रविंद्र कुमार (बीएसपी) अनुपस्थित रहे, जिन्हें आरओ बिहारीगंज ने स्पष्टीकरण मांगा. आलमनगर विधानसभा के तीन निर्दलीय अभ्यर्थी छानो ऋषिदेव, रूबी कुमारी व विक्रम कुमार गुप्ता अनुपस्थित रहे. सभी को आरओ आलमनगर ने नोटिस जारी करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण मांगा. चारों विधानसभा के 31 अभ्यर्थियों की उपस्थिति में लेखा जांच प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि तृतीय लेखा जांच चार नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से निर्धारित है, इसमें सभी 37 अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel